शर्तों का उल्लंघन कर आधार कार्ड बनाने वालों पर हफ्तेभर में डीईओ करें कार्रवाई : निदेशक
शर्तों का उल्लंघन कर आधार कार्ड बनाने वालों पर हफ्तेभर में डीईओ करें कार्रवाई : निदेशकशर्तों का उल्लंघन कर आधार कार्ड बनाने वालों पर हफ्तेभर में डीईओ करें कार्रवाई : निदेशकशर्तों का उल्लंघन कर आधार...

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : शर्तों का उल्लंघन कर आधार कार्ड बनाने वालों पर हफ्तेभर में डीईओ करें कार्रवाई : निदेशक नालंदा के 42 समेत सूबे के 2,215 आधार ऑपरेटरों पर 8.12 करोड़ का लगाया गया था जुर्माना 30 से अधिक गलतियां करने वाले 273 ऑपरेटरों को एक साल के लिए काम से हटाया यूआईडीएआई ने कहा-1,942 ऑपरेटरों को ज्ञान की कमी, ट्रेनिंग देने की जरूरत फोटो : आधार कार्ड। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। शर्तों का उल्लंघन कर आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों पर हर हाल में हफ्तेभर में डीईओ कार्रवाई करें। वरना, डीईओ के विरुद्ध ही कार्रवाई की चेतावनी माध्यमिक निदेशक योगेन्द्र सिंह ने दी है। कार्ड बनाने में नियमों की अनदेखी करने वाले नालंदा के 42 समेत सूबे के 2,215 आधार ऑपरेटरों पर 8.12 करोड़ का लगाया जुर्माना दिसंबर 2024 में ही लगाया गया था। साथ ही, जिला स्तर से इन ऑपरेटरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। लेकिन, अब तक महज कुछ ऑपरेटरों से जुर्माना की राशि की वसूली कर उन्हें काम पर वापस बुला लिया गया। कार्रवाई एक पर भी नहीं करने की सूचना दी गयी है। निदेशक ने बताया कि 30 से अधिक गलतियां करने वाले 273 ऑपरेटरों को एक साल के लिए काम से हटाया गया था। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने स्पष्ट रूप से कहा था कि 1,942 ऑपरेटरों को ज्ञान की कमी है। ऐसे में फिर से काम पर रखने के पहले उन्हें ट्रेनिंग देने की जरूरत है। लेकिन, डीईओ की शिथिलता के कारण ऐसा नहीं किजया जा सका है। यह उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना भी है। ऐसे में डीईओ भी दंड के भागी बनेंगे। नवंबर 2024 में यूआईडीएआई के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आधार ऑपरेटरों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की थी। यूआईडीएआई ने पकड़ी थी गड़बड़ी: बताया गया था कि इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के यूआईडीएआई के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के उप निदेशक ने इन ऑपरेटरों की गलती पकड़ी है। वे यूआईडीएआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्योर) का उल्लंघन करके आधार कार्ड बना रहे थे। ऐसे में उनकी गलती अथवा गलत मंशा को हतोत्साहित करने के लिए जुर्माना के साथ ही अन्य कार्रवाइयां की गयी हैं। सबसे अधिक समस्तीपुर में : सबसे अधिक समस्तीपुर के 36 ऑपरेटरों से सात लाख 49 हजार, तो औरंगाबाद के 26 ऑपरेटरों से सात लाख 30 हजार 500 रुपये वसूलने का आदेश दिया गया था। वही़, मधुबनी के आधार ऑपरेटरों पर पांच लाख 93 हजार 700 रुपये, तो वैशाली के 28 कर्मियों पर पांच लाख 44 हजार 300 रुपये का जुर्माना किया गया था। नालंदा के 42 ऑपरेटरों से दो लाख 46 हजार 400, तो शेखपुरा के पांच कर्मियों पर एक लाख 90 हजार रुपये वसूलने का आदेश दिया गया था। सूबे में 1,068 केन्द्र कर रहे काम : आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी के राज्य निदेशक बीके पांडेय ने बताया था कि सहज रूप से छात्र-छात्राओं समेत अन्य के आधार कार्ड बनवाने के उद्देश्य से सूबे के हर प्रखंड के दो हाईस्कूलों में आधार केन्द्र की स्थापना की गयी है। हर केन्द्र में दो आधार ऑपरेटर रखे गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।