पिंडशरीफ में उर्स शुरू, पहुंचे कई राज्यों से जायरीन
पिंडशरीफ में उर्स शुरू, पहुंचे कई राज्यों से जायरीन पिंडशरीफ में उर्स शुरू, पहुंचे कई राज्यों से जायरीन पिंडशरीफ में उर्स शुरू, पहुंचे कई राज्यों से जायरीन

पिंडशरीफ में उर्स शुरू, पहुंचे कई राज्यों से जायरीन शेखपुरा, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के पिंडशरीफ में गुरुवार से तीन दिवसीय उर्स मेल शुरू हुआ। कोलकाता, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडू, यूपी, झारखंड सहित अन्य जगहों से सैकड़ों श्रद्धालु मेले में पहुंचे। पिंडशरीफ मजार के गद्दीनशी फैजानुल होदा ने बताया कि सैयदशाह ताजउद्दीन, कमरूल होदा एवं सैयद रिजवानुल होदा की याद में हर साल यहां उर्स मेला लगता है। मजार पर लोग चादरपोशी करते हैं तथा मन्नतें मांगते हैं। पैगाम दिया जाता है कि लोग एक दूसरे से मिलकर रहें। खानकाह में छोहाडा लुटाने की अनोखी प्रथा है। विभिन्न राज्यों से पहुंचे जायरीनों का मानना है कि यहां चादरपोशी करने से मन्नतें पूरी होती हैं। प्रथम दिन महफिले शमा, मुशायरा, मिलाउद्दीन किया गया। मौके पर समाजसेवी कमाल मुस्तफा व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।