बीजेपी के पास सीएम फेस नहीं, नीतीश के बिना कोई हैसियत नहीं; बोले पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा को कभी नीतीश कुमार का चेहरा पसंद नहीं था। नीतीश कुमार से बेहतर बीजेपी के पास सीएम पद के लिए कोई चेहरा इस जन्म में तो नहीं होगा।

सीएम फेस को लेकर एनडीए में चल रही चर्चा के बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के बिना बीजेपी की कोई हैसियत नहीं है, न कोई औकात है। मुख्यमंत्री पद के लिए एनडीए में नीतीश कुमार से अच्छा कोई हो ही नहीं सकता है। साथ पूर्णिया सांसद ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है।
पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा को कभी नीतीश कुमार का चेहरा पसंद नहीं था। नीतीश कुमार से बेहतर बीजेपी के पास सीएम पद के लिए कोई चेहरा इस जन्म में तो नहीं होगा। किसी को जबरदस्ती पाउडर लगाकर मुख्यमंत्री बना दीजिए। लेकिन उनके पास कोई चेहरा नहीं है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू के बयान की वकालत करते हुए कहा कि उनको मैं बधाई देना चाहता हूं। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी से लड़ सकती है। बिना कांग्रेस के आप बिहार में एनडीए को नहीं हरा सकते हैं। कांग्रेस को चुनाव में 'ए' टीम बनकर लड़ना ही चाहिए।
आपको बता दें रविवार को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में जनाधार वाले व्यक्ति को ही तरजीह दी जाएगी। इसलिए कांग्रेस मुख्यालय का गणेश परिक्रमा करने के बजाए लोगों के बीच जाकर काम करें। साथ ही संगठन को मजबूत बनाएं। टिकट में भी सभी वर्गों की हिस्सेदारी होगी, लेकिन जनाधार महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि टिकट लेकर जीतकर आना बहुत जरूरी है। नहीं तो जो 2020 में जो हुआ वह सबके सामने है। हम 70 पर लड़े और मात्र 19 जीते। इसलिए अपने बीच से उन साथियों को आगे बढ़ाएं, जिनका जनाधार है। उनको आगे मत बढ़ाएं जो जनता के बीच नहीं, सदाकत आश्रम में आकर स्वागत करते रहते हैं। अगर आपको परिक्रमा करनी है, परिश्रम करनी है तो फील्ड में जनता के बीच जाकर करें।