जमीन विवाद में भाई-बहन से मारपीट, एफआईआर दर्ज
कठार गांव में जमीन कब्जाने को लेकर भाई-बहन पर हमला हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 12 लोगों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और बहन का गहना छीन लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।...

जख्मी केस उठाने, 10 लाख की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप पीड़ित पक्ष ने 12 को किया नामजद, जांच में जुटी पुलिस कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के कठार गांव जमीन कब्जा को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। पीड़ित ने केस उठाने, दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने व बहन का गहना छीनने का आरोप लगाते हुए 12 पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है। कठार गांव निवासी अंकित पांडेय ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसकी निजी जमीन पर गांव के ही कुछ अन्य लोग पौधा लगा रहे थे। उनका मकसद है कि उक्त जमीन पर कब्जा जमा लें। उनकी बहन ने जब पौधा लगाने से मना किया। तब उनलोगों ने उसके साथ मारपीट की। बहन को बचाने के लिए जब वह गया। तब उसके साथ भी मारपीट की गई। भाई-बहन किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे। इस दौरान बहन का गहना छीन लिया गया। पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि भागने के दौरान आरोपितों ने धमकी दी कि पूर्व में जो केस किए हो उसे उठा लो। साथ ही अपनी जान की खैर चाहते हो तो 10 लाख रुपये दे दो। तब तुम्हारी जान हमलोग छोड़ेंगे। अंकित पांडेय ने लक्ष्मण यादव, शिवलखन यादव, टुनटुन यादव सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस संबंध में कृष्णाब्रह्म पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की बारीकि से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।