आतंकी हमले के विरोध में निकला कैंडल मार्च
इटाढ़ी में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नृशंस हत्याकांड के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। नगर पंचायत के चेयरमैन संजय पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में सैकड़ों लोगों ने...

इटाढ़ी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्या में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस कायरतापूर्ण घटना ने पूरे देश को दुख और आक्रोश से भर दिया है। बुधवार को नगर पंचायत के चेयरमैन संजय पाठक के नेतृत्व में शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से नगर पंचायत गूंज उठा। कैंडल मार्च पंचायत भवन से होते हुए दुर्गा मंदिर तक पहुंचा। जहां श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा के शांति की कामना की गई। कैंडल मार्च में कीर्तन पाठक, शंकर प्रसाद केशरी, आशीष कुमार, अभय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।