समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर खेतों से गेहूं खरीद रहे साहूकार
नावानगर में गेहूं की कटनी जोरों पर है, लेकिन किसान सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से दुखी हैं। साहूकार किसानों से उच्च दर पर गेहूं खरीद रहे हैं, जिससे किसान मजबूरन उन्हें बेचने को विवश हैं। सरकार...

नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों गेहूं की कटनी जोरों पर है। लेकिन, किसान सरकार द्वारा गेहूं के लिए निर्धारित की गई समर्थन मूल्य को लेकर दुखी हैं। क्योंकि सरकार के समर्थन मूल्य से अधिक पैसा देकर साहूकार गेहूं की खरीददारी कर रहे हैं। व्यापार मंडल व पैक्स में न्यूनतम समर्थन मूल्य कम मिलने से किसान समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य पर खलिहान व खेत से साहूकारों को गेहूं बेच रहे हैं। साहूकार इसके लिए किसानों को पहले पैसा देकर गेहूं की बिक्री सुनिश्चित कर रहे हैं। सोमवार को क्षेत्र में 2440 से 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर गेहूं की खरीद की गई। जबकि, एक सप्ताह पूर्व तक 2480 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद हुई है। इस साल सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपया निर्धारित किया गया है। सरकार की मौजूदा नीति को लेकर किसानों ने आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।