कनकनारायणपुर में बनेगा स्टेडियम, खेल प्रतिभाओं और युवाओं को लाभ
कनकनारायणपुर में खेल मैदान को स्टेडियम में विकसित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2.81 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।...

चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित कनकनारायणपुर में खेल मैदान को विकसित कर स्टेडियम का रुप दिया जाएगा। इसके लिए मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। बैठक में लिए गए इस निर्णय के बाद कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार द्वारा इस आशय का एक पत्र खेल विभाग के निदेशक को पत्र भेज आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मुख्य पार्षद ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए सीओ से मांग की गई थी। कनकनारायणपुर मौजा में 2.81 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। बताया कि स्टेडियम का निर्माण होने से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा। वहीं ट्रैक का निर्माण होने से सेना और पुलिस की नौकरी में जाने वाले इच्छुक युवाओं को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।