सोनपुर के सबलपुर में दो घरों में लगी आग
सोनपुर के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के चाई टोला में बुधवार शाम को खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। आग से दो फूस के घर और उसमें रखे लाखों रुपये के सामान जल गए। दमकल और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया...

आग लगने से घर व उसमें रखे हजारों रूपए का सामान जला खाना बनाने के दौरान लगी आग दमकल और ग्रामीणें के सहयोग से पाया गया आग पर काबू सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के वार्ड संख्या दो चाई टोला में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से दो फूस का घर और उसमें रखे हजारों रूपए मूल्य के सामान जल कर राख हो गए। खाना बनाने के दौरान आग लगना बताया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही थेाड़ी देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आसपास के दर्जनों लोग एकत्र हो गए। दमकल भी पहुंच गया। दमकल और ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में वहां के पंचायत के मुखिया दिनेश राय और सामाजिक कार्यकर्ता लालबाबू पटेल ने बताया कि सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के वार्ड संख्या दो चाई टोला में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से वहां के विनोद राय और मनोकामना देवी के फूसनुमा घर में आग लग जाने से घर और उसमें रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, बिछावन, आभूषण, सिलाई मशीन और नकद समेत लाखों के सामान जल गए। सूचना पर दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।