House Fire in Sonpur Thousands of Rupees Worth of Goods Destroyed सोनपुर के सबलपुर में दो घरों में लगी आग, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsHouse Fire in Sonpur Thousands of Rupees Worth of Goods Destroyed

सोनपुर के सबलपुर में दो घरों में लगी आग

सोनपुर के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के चाई टोला में बुधवार शाम को खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। आग से दो फूस के घर और उसमें रखे लाखों रुपये के सामान जल गए। दमकल और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 2 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर के सबलपुर में दो घरों में  लगी आग

आग लगने से घर व उसमें रखे हजारों रूपए का सामान जला खाना बनाने के दौरान लगी आग दमकल और ग्रामीणें के सहयोग से पाया गया आग पर काबू सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के वार्ड संख्या दो चाई टोला में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से दो फूस का घर और उसमें रखे हजारों रूपए मूल्य के सामान जल कर राख हो गए। खाना बनाने के दौरान आग लगना बताया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही थेाड़ी देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आसपास के दर्जनों लोग एकत्र हो गए। दमकल भी पहुंच गया। दमकल और ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में वहां के पंचायत के मुखिया दिनेश राय और सामाजिक कार्यकर्ता लालबाबू पटेल ने बताया कि सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के वार्ड संख्या दो चाई टोला में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से वहां के विनोद राय और मनोकामना देवी के फूसनुमा घर में आग लग जाने से घर और उसमें रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, बिछावन, आभूषण, सिलाई मशीन और नकद समेत लाखों के सामान जल गए। सूचना पर दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।