Police Uncover Gang Behind City Theft Multiple Arrests Made शहर के कोचिंग संस्थान में लैपटॉप व इनवर्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Uncover Gang Behind City Theft Multiple Arrests Made

शहर के कोचिंग संस्थान में लैपटॉप व इनवर्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

पुलिस टीम ने चोरी गये 7 लैपटॉप, 1 इन्वर्टर व 1 बैट्री किया जब्त लीड छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना पुलिस ने शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एडिशनल एसपी राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 22 April 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
शहर के कोचिंग संस्थान में लैपटॉप व इनवर्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना पुलिस ने शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने मंगलवार को टाउन थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी पत्रकारों को दी। टाउन थाना पुलिस की सक्रियता के कारण चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 21 अप्रैल को नगर थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के क्रम में राजेंद्र सरोवर के पास से एक व्यक्ति बाबर खान दहियावां को एक इनवर्टर के साथ पकड़ा। शक के आधार पर व पूछताछ के लिए उसे थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में बाबर खान ने बताया कि ये चोरी का है । इसे मैंने अपने साथी मो हबीब उर्फ देबर, नबी हुसैन उर्फ मुन्नू,. मो० मुस्ताक के साथ मिलकर शहर के डाक बंगला रोड स्थित कोचिंग से चुराया था। उक्त इनवर्टर के अलावा नौ लैपटॉप व एक बड़ी बैट्री भी चोरी किए थे। एडिशनल एसपी ने पत्रकारों को बताया कि चोरी गए सामान में से 7 लैपटॉप व एक बैट्री को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया गया और दो लैपटॉप मो० मुस्ताक के पास है। बाबर खान की निशानदेही पर 7 लैपटॉप व 1 बैट्री को बरामद किया गया। टिंकू प्रसाद महतो मुसहरी थाना, वर्तमान पत्ता- मछली मार्केट साढा ढाला स्थित किराए के मकान से एक लैपटॉप व एक लैपटॉप व बैट्री अमित कुमार करीमचक राहत रोड के किराए के मकान से बरामद किया गया है। टीम में टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इन सभी के खिलाफ टाउन थाने में पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता बाबर खान, दहियावां,मो० हबीब उर्फ ढेबर राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड का रहने वाला नबी हुसैन उर्फ मुन्नू टिंकू प्रसाद, महतो मुसहरी, थाना-मुफस्सिल,अमित कुमार, सोनी, करीमचक सरायबक्स, थाना-भेल्दी, सोनू कुमार सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।