यू-डायस डेटा और इंटेक कैपेसिटी दो दिन में अपडेट करने की चेतावनी
छपरा के निजी विद्यालयों को यू-डायस 2024-25 डेटा पोर्टल पर छात्रों का डेटा अपलोड नहीं करने पर कड़ा चेतावनी दी गई है। जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि समय सीमा के भीतर डेटा अपडेट नहीं करने पर यू-डायस...

छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के निजी विद्यालयों की लापरवाही पर जिला शिक्षा कार्यालय ने कड़ा रुख अपनाया है। कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का यू-डायस 2024-25 डेटा पोर्टल पर अपलोड नहीं करने और इंटेक कैपेसिटी अपडेट नहीं करने पर दो अलग-अलग निर्देश जारी करते हुए विद्यालयों को चेताया गया है कि यदि तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई, तो विद्यालयों के यू-डायस कोड निष्क्रिय कर दिए जाएंगे और नामांकन पर रोक लगाई जा सकती है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा द्वारा जारी पहले पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जिले के सभी निजी विद्यालयों को अपने विद्यालय में नामांकित कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों का यू-डायस डेटा 2024-25 पोर्टल पर दो दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से अपडेट करना है। 8 अप्रैल को राज्य स्तरीय मीटिंग में इस विषय को लेकर शिक्षा विभाग ने गंभीर नाराजगी जताई थी। कई विद्यालयों द्वारा अब तक डेटा प्रविष्टि नहीं की गई है, जिससे उनका यू-डायस कोड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। वहीं, दूसरे पत्र में जिले के 138 विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी विद्यालय की इंटेक कैपेसिटी (प्रवेश क्षमता) पोर्टल पर 24 घंटे के भीतर अपडेट करें। यह आदेश शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत दिया गया है। पूर्व के कई पत्रों और समाचार माध्यमों के जरिये सूचना देने के बावजूद विद्यालयों द्वारा इस निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया गया। दोनो ही मामलों में शिक्षा विभाग ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई निश्चित है। इसके अंतर्गत यू-डायस कोड को बंद करना, मान्यता रद्द करना और नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगाना शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।