Congress has no right to speak on migration JDU shows mirror to Kanhaiya on his job trip पलायन पर कांग्रेस को बोलने का हक नहीं; कन्हैया की नौकरी वाली यात्रा पर जेडीयू ने दिखाया आइना, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress has no right to speak on migration JDU shows mirror to Kanhaiya on his job trip

पलायन पर कांग्रेस को बोलने का हक नहीं; कन्हैया की नौकरी वाली यात्रा पर जेडीयू ने दिखाया आइना

कांग्रेस की नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा पर कटाक्ष करते हुए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार से सारा पलायन 1990 के दशक में हुआ है, विपक्ष को इस विषय पर बोलने का हक नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में युवाओं को बिहार में नौकरी और रोजगार दिए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 March 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
पलायन पर कांग्रेस को बोलने का हक नहीं; कन्हैया की नौकरी वाली यात्रा पर जेडीयू ने दिखाया आइना

बिहार चुनाव क मद्देनजर कांग्रेस और एनएसयूआई ने पश्चिमी चंपारण से रविवार को नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा का आगाज किया है। जिसकी अगुवाई NSUI के प्रभारी कन्हैया कुमार कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होने कहा कि यह सच्चाई है कि बिहार का सबसे बड़ा दंश पलायन है। इसलिए बिहार के नौजवानों ने तय किया है, कि अब बेरोजगार नौजवानों का मुद्दा सबसे ऊपर होना चाहिए। हम लोग ये पदयात्रा निकाल रहे हैं। वहीं कांग्रेस की इस यात्रा पर जेडीयू ने तंज कसा है।

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कांग्रेस की नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार से सारा पलायन 1990 के दशक में हुआ है, विपक्ष को इस विषय पर बोलने का हक नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में युवाओं को बिहार में नौकरी और रोजगार दिए हैं। ऐसे में विपक्ष दल आरजेडी और कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें:समस्या नहीं, बताओ चुनाव कैसे जीतें; कांग्रेस नेताओं को अल्लावारू की दो-टूक
ये भी पढ़ें:5 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे कांग्रेस प्रभारी, 4 दिनों का प्लान समझिए
ये भी पढ़ें:गुटबाजी नहीं चलेगी, पटना पहुचे बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावारू किया टाइट

इससे पहले यात्रा के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि आज जो बिहार की समस्याएं हैं, उसपर बात नहीं होती, भर्ती क्यों रुकी हुई है? बिहार में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को सुधारने की बात नहीं होती है। हम इस यात्रा के जरिए जनता की आवाज बनकर सरकार से सवाल पूछने का काम करेंगे। आपको बता दें चंपारण से शुरू हुई यात्रा का समापन पटना में होगा। जिस तरह तेजस्वी युवाओं और बेरोजगारी के मुद्दे पर आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं, उसी तक कांग्रेस भी उसी ट्रैक पर चलती दिख रही है।