कार्यालय परिचारी की प्रारम्भिक परीक्षा 20 केन्द्रों पर आज
दरभंगा में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी की परीक्षा शनिवार को 20 केन्द्रों पर होगी। परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ प्रवेश मिलेगा। प्रवेश का समय सुबह 9 से 11 बजे...

दरभंगा। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन शनिवार को नगर क्षेत्र के 20 केन्द्रों पर 12 से दो बजे तक होगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगा रहेगा। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय सुबह नौ से 11 बजे तक है। 11 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा से सम्बद्ध सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड किये गए ई-प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही इसके अतिरिक्त कोई अन्य कागजात या कलम के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा।
मुख्य प्रवेश द्वार पर उनके ई-प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र से फोटो के मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ पेन भी नहीं लेकर आयेंगे। पेन आयोग की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के लिए तीन स्तरों पर फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा कक्ष से 11 बजे से परीक्षा समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक, आईिरस डीवाईस से उपस्थिति दर्ज की जायेगी। परीक्षार्थीयों का परीक्षा केंद्र में मोबाईल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।