‘स्थल पर नहीं दिखता मनरेगा का काम
कुशेश्वरस्थान में बीस सूत्री की बैठक में मनरेगा और किसानों के हितों की योजनाओं में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया। विधायक अमन भूषण हजारी ने कहा कि मनरेगा की योजनाओं का कार्य सही तरीके...
कुशेश्वरस्थान पूर्वी। लंबे समय बाद शुक्रवार को पू्र्वी प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई। बैठक में मनरेगा और किसान हितों की योजनाओं में व्याप्त अनियमितता और भष्टाचार का मामला उठाया गया। पूर्वी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनरेगा की योजना का काम धरातल पर नहीं दिखाई देने सहित किसानों के लिए आने बाले बीज का कालाबाजारी कर दिये जाने की व्यापक रूप से चर्चा की गई। विधायक अमन भूषण हजारी ने मनरेगा की चर्चा करते हुए कहा कि योजना में प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं होने से कार्य स्थल पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा है।
वही प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती ने किसानों के हितों की चर्चा करते हुए कहा कि किसान के लिए आने बाला बीज कालाबाजारी हो जाता है। खाद्य बीज की कालाबाजारी के आरोप को गंभीरता चर्चा करते हुए अध्यक्ष श्री राय एवं विधायक श्री हजारी ने आने वाले आगामी सीजन के बीजों का वितरण कैंप लगा कर करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। इससे पहले बैठक की कार्यवाही सदस्यों के परिचय के साथ शुरू हुई। तत्पश्चात सीओ गोपाल पासवान ने 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उद्देश्य एवं इसके कार्य की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग के कार्यक्रम की जानकारी सदन को दिया। वहीं बैठक से अनुपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, कनिय अभियंता मनरेगा, विद्युत एवं पीएचईडी, प्रखंड समन्वय स्वच्छता, चिकित्सा पदाधिकारी, बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव पारित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा करते हुए सदस्य राम जतन सिंह ने आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य में आवास सहायक स्वयं क्षेत्र में नहीं जाकर बिचौलियों के द्वारा सर्वे कार्य कराने तथा इसके लिए अवैध राशि लेने का आरोप लगाया। सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ संपन्न लोगों को देने का आरोप लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।