कटिहार: प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को तेज धार हथियार से पति ने किया घायल
बारसोई के लगुआ पंचायत अंतर्गत सकपान गांव में मोहम्मद सरफुल ने अपनी गर्भवती पत्नी दिलबरी खातून पर तेज धार हथियार से हमला किया। घटना के बाद पति फरार है। घायल को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।...

बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के लगुआ पंचायत अंतर्गत सकपान गांव में प्रेमिका के चक्कर में पति मोहम्मद सरफुल ने अपने पत्नी को तेज धार हथियार से बेरहमी से जख्मी कर दिया। घटना के बाद से पति घर से फरार है। घटना शनिवार की देर रात की है। स्थानीय लोगों ने घायल दिलबरी खातून (21) को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई पहुंचाया। जहां डॉक्टर करमचंद उरांव ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। घटना की सूचना जैसे ही लड़की की मां को मिली रोते हुए अस्पताल पहुंची। बेटी की स्थिति को देखकर उनका बुरा हाल था। इस संबंध में घायल की मां सोनी खातून ने कहा कि मेरी बेटी की शादी पांच वर्ष पहले मोहम्मद सरफूल से हई है।
जिससे 3 वर्ष की एक बेटी है। मेरी बेटी दिलबरी गर्भवती है। मेरे दामाद एवं उनके घर वाले मिलकर बेरहमी से घायल कर दिया है। मेरी बेटी के शरीर में तेज धार हथियार से एक दर्जन से अधिक जगह में जख्मी किया है। उन्होंने कहा कि मेरे दामाद का अन्य लड़की से चक्कर चल रहा है। मेरी बेटी के विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास किया गया है। पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए फ़रार दामाद पर उचित करवाई की मांग किया। इस संबंध में घायल दिलबरी खातून ने कहा कि मेरे पति एवं परिजन ने मिलकर तेज धार हथियार से मेरी हत्या करने की प्रयास किया तथा हथियार से मेरे शरीर के ऊपर दर्जनों हिस्सा में काट कर घायल कर दिया है। स्थानीय लोगों की मदद से मेरी जान बच पाई है। मेरे पति का अन्य लड़की से संबंध है। मुझे जानकारी मिलने के उपरांत मेरे द्वारा विरोध करने के कारण मेरी हत्या का प्रयास किया गया है। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर करमचंद उरांव ने बताया कि घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर दी गई है। शरीर के दर्जनों जगह पर तेज हथियार से वार की गई है। काफी खून निकल चुके हैं। बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है। इस संबंध में आबादपुर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि परिजन द्वारा आवेदन अभी तक नहीं दिए गए हैं आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज की जाएगी तथा अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।