लंबित योजनाओं को शीघ्र करें पूर्ण : डीडीसी
दरभंगा के समाहरणालय सभागार में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और लंबित योजनाओं को जल्द पूरा...

दरभंगा। समाहरणालय सभागार में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल, शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम, लघु सिंचाई, बुडको, जिला स्वास्थ्य समिति, पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड, जिला शिक्षा कार्यालय, पथ निर्माण विभाग, कल्याण आदि विभागों की समीक्षा की गई। डीडीसी ने लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में बैठक में सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा निशांत कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।