ख्वाजा गरीब नवाज में 14 को होगा दीक्षांत समारोह
दरभंगा के ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में 14 अप्रैल को दीक्षान्त समारोह और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे। इस अवसर पर कई प्रमुख राजनीतिक और शैक्षणिक...

दरभंगा। सैदनगर लहेरियासराय स्तिथ ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की ओर से अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग एकमी गीदरगंज मोड़ लहेरियासराय में 14 अप्रैल को दीक्षान्त समारोह सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डीएमसीएच ओडिटोरियम, लहेरियासराय में होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे। संस्थान के निदेशक डॉ. तकवीम अख्तर ने बताया कि राजस्व और भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी, डीएमसी प्राचार्य डॉ. अलका झा, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी, बिहार नर्सिंग निबंधन परिषद, पटना की रज्ट्रिरार वीणा कुमारी के साथ सभी विवि के कुलपति एवं कई पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अर्चना, प्राचार्या पूनम कुमारी, दुर्गा चौधरी, नरेन्द्र कुमार मीणा, सूरज कुमार, नीतीश कुमार, आशुतोष कुमार, कार्यालय प्रभारी मधुसूदन चक्रवर्ती, नाजरिन आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।