चावल सप्लाई के नाम पर नौ लाख रुपए की ठगी
पंजाब के मोगा में सजल गोयल ने 9 लाख रुपए की ठगी की शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवाई। चावल खरीदने के लिए फेसबुक पर जानकारी डालने के बाद, दिनेश प्रसाद ने उन्हें धोखे में रखकर पैसे अपने खाते में मंगवा...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 18 April 2025 02:40 AM

पंजाब के मोगा सिटी थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली सजल गोयल ने 9 लाख रुपए ठगी को लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह चावल खरीदारी का काम करती है। उन्होंने फेसबुक पर चावल की खरीद के लिए सूचना डाली। इसके बाद दिनेश प्रसाद से व्हाट्सएप नंबर पर बातचीत शुरू हुई। दिनेश प्रसाद ने झांसा में लेकर 9 लाख रुपए अपने खाता में मंगवा लिया और चावल सप्लाई नहीं दिया। डीएसपी सक्ष साइबर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।