इंद्राथर गोलीकांड में चार को किया गया नामजद
मनीगाछी के इंद्राथर गांव में 6 मई को हुई गोलीबारी की घटना में कमलेश यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों में राहुल झा, नीतीश झा, रणधीर झा और रितेश झा शामिल हैं। गोलीबारी के दौरान नीतीश और राहुल को...

मनीगाछी। थाना क्षेत्र की चनौर पंचायत के इंद्राथर गांव में गत छह मई की रात हुई गोलीबारी की घटना में बुधवार को कमलेश यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद किया गया है। कमलेश यादव के आवेदन के अनुसार गत छह मई रात करीब आठ बजे गांव के सहनी टोला में आयोजित एक भोज में शामिल होने के दौरान चार बाइक पर सवार आठ-नौ लोगों में शामिल मकरंदा गांव निवासी अनिल झा के बेटे राहुल झा एवं नीतीश झा ने इंद्राथर गांव निवासी रमेश झा के बेटे रणधीर झा एवं रितेश झा के कहने पर जान से मारने की नीयत से पहले बट से सिर पर मारी, फिर गोली चलाई।
संयोगवश गोली बाल में लगते हुए निकल गई। इस दौरान वहां मौजूद लोग दौड़े तो सभी भागने लगे, जिसमें नीतीश झा और राहुल झा लोगों को लोगों ने पकड़ लिया। इसकी सूचना मनीगाछी थाने को दी गई। सूचना पाकर वहां पहुंचे मनीगाछी थानाध्यक्ष को लोगों ने उसे सुपुर्द कर दिया। तलाशी में रिवॉल्वर भी बरामद की गयी। कमलेश यादव ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है। दूसरी ओर बताया जाता है कि गोलीबारी की इस घटना में लोगों के हत्थे चढ़े नीतीश झा एवं राहुल झा को लोगों ने मार-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के बाद वहां पहुंची पुलिस को उसे अपनी अभिरक्षा में लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने नीतीश एवं राहुल झा को पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद विशेष इलाज के लिए दरभंगा भेज दिया। इस संबंध में नीतीश झा एवं राहुल झा का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। कमलेश यादव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गोली चलाने के आरोप में राहुल झा एवं उसे निर्देशित करने के आरोप में रणधीर झा, रितेश झा एवं कैलाश झा को आरोपित बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।