बिठौली से सबास चौक तक दरभंगा जानेवाली लेन बंद
दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर अतरबेल टाड़ा टोल के पास एक पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यातायात ठप हो गया है। मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने वाली लेन पर गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो रही है। पुल की...

दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर अतरबेल टाड़ा टोल के पास दरभंगा जाने वाली लेन पर बने पुराने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से इस लेन पर यातायात ठप हो गया है। दरभंगा- मुजफ्फरपुर जिले की सीमा पर बने इस पुल पर यातायात ठप होने से मुजफ्फरपुर के सबास चौक एवं दरभंगा के बिठौली चौक तक लगभग चार किलोमीटर में मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन में ही दोनों ओर से गाड़ियां चल रही हैं। इस कारण यातायात बाधित हो रही है। इस बीच में रुक-रुककर जाम लगने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है। सबसे बड़ी मुसीबत सबास चौक से लेकर क्षतिग्रस्त पुल तक दरभंगा वली लेन पर है। सबास चौक पर दरभंगा जाने वाली लेन पर घेरा नहीं रहने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त पुल तक पहुंच रही हैं। वहां से लगभग दो किलोमीटर लौटने में गाड़ियों को घुमाया जा रहा है। क्षतिग्रस्त पुल के पास ही गाड़ियां घुमाने से दोनों लेने के बीच की फूलों की क्यारियों को तोड़कर डिवाइडर फांदकर इस लेन से उस लेन में गाड़ियों को ले जाया जा रह है।
इस बीच वाहनों को आगे-पीछे करने के दौरान लंबा जाम लग रह है। हालांकि क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त पुल के दो स्पेन के बीच जॉइंट को ठीक किया जा रहा है। बता दें कि दरभंगा जाने वाली लेन में बना यह जर्जर पुल इससे चार माह पूर्व भी क्षतिग्रस्त हुआ था। उसे ठीक कर यातायात चालू कर दिया गया था। पुल के ज्वाइंट के पास मरम्मत का कार्य कर रहे कर्मचारियों की देखदेख कर रहे रंजन ठाकुर ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि पुल के ज्वाइंट की तीन जगह बीयरिंग बदली जा रही है। इसे दो से तीन दिनों में ठीक कर दिया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पूर्व दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर इस पुल का निर्माण किया गया था। फोरलेन के निर्माण के क्रम में दरभंगा जाने वाली लेन में यह पुराना पुल आ गया, जबकि मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन में नए पुल का निर्माण किया गया। कई बार यहां एवं कंसी ईंट भट्ठे के पास का पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। जैसे-तैसे मरम्मत कर उसे चालू कर दिया जाता है। वर्तमान में दोनों जगह पुल की मरम्मत होने से दोनों जगहों पर दरभंगा जाने वाली लेन में यातायात बंद कर दिया गया है। इससे दोनों जगहों पर मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन में ही गाड़ियां चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।