बाइक से गिरकर हुई युवक की हुई मौत
23 अप्रैल को रतनपुर निवासी कमल कुमार की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने साथी उपेन्द्र दास के साथ ब्रह्मपुर बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था, तभी एक ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय संतुलन खोकर गिर गया।...

कमतौल/जाले। रतनपुर से ब्रह्मपुर बाजार जाने वाली सड़क में शंकर बैठा के घर के पास गत 23 अप्रैल की शाम बाइक से गिरने से रतनपुर निवासी दिनेश दास के 24 वर्षीय पुत्र कमल कुमार की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार वह अपने गांव के ही रमेश दास के पुत्र उपेन्द्र दास की बाइक लेकर रमेश दास के साथ सब्जी खरीदने ब्रह्मपुर बाजार जा रहा था। इसी क्रम में एक ऑटो रिक्शा के ओवरटेक करने के क्रम में वह संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया। इस वजह से उसके सिर में गंभीर चोट लगी। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डीएमसीएच में गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव रतनपुर लाया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया। शव आने के बाद रतनपुर सुभाष चौक पर परिजनों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन कमल के परिजनों ने मना कर दिया। इससे कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बनी रही। इस हादसे से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। इस हादसे में बाइक सवार उपेन्द्र कुमार खेत में गिरने की वजह से बाल-बाल बच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।