Tragic Tractor Accident in Singhwara Businessman Dies Driver Injured ट्रैक्टर की ठोकर से कबाड़ व्यवसायी की गई जान, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Tractor Accident in Singhwara Businessman Dies Driver Injured

ट्रैक्टर की ठोकर से कबाड़ व्यवसायी की गई जान

सिंहवाड़ा में ट्रैक्टर ने कबाड़ गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे कारोबारी मनोज कुमार रजक की मौत हो गई। घटना में कबाड़ गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मनोज की मौत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 15 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की ठोकर से कबाड़ व्यवसायी की गई जान

सिंहवाड़ा। अतरबेल-भरवाड़ा एसएच पर सिंहवाड़ा में दमनजी पोखरा चौक के पास सोमवार को ट्रैक्टर ने कबाड़ गाड़ी में ठोकर मार दी। इस घटना में कबाड़ गाड़ी पर सवार कारोबारी की मौत हो गई, जबकि कबाड़ गाड़ी चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर सहित भाग निकला। मृतक की पहचान कटासा निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार रजक के रूप में की गई है। घटना के बाद पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश को जब्त कर लिया। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पूर्व सरपंच राकेश बैठा के भतीजे की मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों सहित कटासा से भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हो गए। गांव में शोक की लहर दौर गई।

मृतक के पिता चंद्रकिशोर बैठा ने बताया कि उनका पुत्र कबाड़ की दुकान खोले हुए है। सोमवार की सुबह वो गांव के ही मो. गुड्डू की जुगाड़ गाड़ी पर बैठकर दरभंगा लोहा बेचने गया था। वापस आते समय सिंहवाड़ा दमनजी पोखर के पास ट्रैक्टर ने जुगाड़ गाड़ी में ठोकर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसके बाद जुगाड़ गाड़ी के ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनोज को परिजन बेहतर उपचार के लिए मुजफ्फरपुर के निजी हॉस्पिटल में ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक मनोज की पत्नी माया कुमारी, बड़े बेटे अंकुश कुमार, युग कुमार, आकांक्षा कुमारी व छोटा भाई सरोज कुमार रजक लाश देखकर बार-बार बेहोश हो रहे थे। परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां सोन झड़ी देवी अपने बेटे का शव देखकर बार-बार बेहोश हो रही थी। मुखिया रमेश भगत, उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू, अमरजीत यादव, मो. राशिद मुश्ताक आदि पीड़ित परिवार को ढाढस बांधने में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।