Vishwanath 11 Wins Baheri Premier League Cricket Tournament by 81 Runs आधारपुर ने मजरहिया टीम को किया पराजित, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsVishwanath 11 Wins Baheri Premier League Cricket Tournament by 81 Runs

आधारपुर ने मजरहिया टीम को किया पराजित

बहेड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में विश्वनाथ 11 आधारपुर ने मजरहिया टीम को 81 रनों से हराया। विश्वनाथ 11 ने 20 ओवर में 187 रन बनाए, जबकि मजरहिया टीम 20 ओवर में केवल 106 रन पर ऑल आउट हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 10 March 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
आधारपुर ने मजरहिया टीम को किया पराजित

बहेड़ी। बहेड़ी बाजार के हाई स्कूल मैदान में खेले गए बहेड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विश्वनाथ 11 आधारपुर की टीम ने मजरहिया टीम को 81 रनों से पराजित कर दिया। समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के आधारपुर गांव की विश्वनाथ 11 क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 187 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बिरौल प्रखंड के मजरहिया गांव की टीम 20 ओवर में महज 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मुख्य अतिथि धनौली मुखिया सह बहेड़ी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने विजेता टीम को बुलेट बाइक व ट्रॉफी प्रदान की।

मजरहिया की उपविजेता टीम को डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन के संयोजक डॉ. रॉबिंसन की ओर से स्कूटी व ट्रॉफी राजद नेता राम विनोद झा उर्फ कमल सेठ ने प्रदान की। मैन ऑफ द सीरीज रहे हेमंत को राजद प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यादव ने आईफोन पुरस्कार के रूप में प्रदान किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, सचिव मुन्ना यादव, व्यवस्थापक बबलू मुखिया, दयाराम भगत, वरुण विराट, राजेश यादव, त्रिवेणी पासवान, श्रीराम सोनी आदि लोगों ने सुचारू रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालन में सहयोग को लेकर लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।