encounter with patna police and miscreatns in patna naubatpur bharat singh arrest पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, कुख्यात भरत सिंह अरेस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsencounter with patna police and miscreatns in patna naubatpur bharat singh arrest

पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, कुख्यात भरत सिंह अरेस्ट

  • एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम नौबतपुर के लिए रवाना हुई। पुलिस ने जब भरत को चारों ओर से घेरा तो उसके गुर्गों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी क्रम में भरत पकड़ा गया। उसके साथ दो अन्य अपराधी भी गिरफ्तार किए गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 23 March 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, कुख्यात भरत सिंह अरेस्ट

पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके में पटना पुलिस और एसटीएफ के साथ शनिवार देर शाम अपराधियों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन लाख का इनामी अपराधी भरत सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई। दरअसल, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पुरवा में मारा गया अपराधी जटहा का भाई भरत सिंह नौबतपुर थाना इलाके में अपने साथियों के साथ छिपा हुआ है।

इस खबर के बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम नौबतपुर के लिए रवाना हुई। पुलिस ने जब भरत को चारों ओर से घेरा तो उसके गुर्गों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी क्रम में भरत पकड़ा गया। उसके साथ दो अन्य अपराधी भी गिरफ्तार किए गए।

ये भी पढ़ें:किसी को भनक तक नहीं लगी, साइलेंसर लगा गोलियों से भूना; पटना के अस्पताल में मर्डर

हत्या, रंगदारी समेत एक दर्ज केस दर्ज

सूत्रों की माने तो अपराधियों के पास से हथियार की बरामदगी पुलिस ने की है। भरत पर हत्या और रंगदारी समेत एक दर्जन से अधिक मामले नौबतपुर सहित अन्य थानों में दर्ज हैं। पुलिस भरत की निशानदेही पर उसके गुर्गों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि भरत का भाई और कुख्यात अपराधी जटहा पूर्व में मारा गया था। इसके बाद भरत ने गिरोह की कमान संभाल रखी थी। वह पूरे इलाके में अपराधीक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लंबे समय से एसटीएफ और पटना पुलिस भरत की तलाश में जुटी हुई थी।

ये भी पढ़ें:प्रेमी को शादी के लिए घर बुलाया, कट्टे से मारा फिर पैर तोड़ सड़क पर फेंका
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन जगहों पर होगा निर्माण