पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, कुख्यात भरत सिंह अरेस्ट
- एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम नौबतपुर के लिए रवाना हुई। पुलिस ने जब भरत को चारों ओर से घेरा तो उसके गुर्गों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी क्रम में भरत पकड़ा गया। उसके साथ दो अन्य अपराधी भी गिरफ्तार किए गए।

पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके में पटना पुलिस और एसटीएफ के साथ शनिवार देर शाम अपराधियों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन लाख का इनामी अपराधी भरत सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई। दरअसल, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पुरवा में मारा गया अपराधी जटहा का भाई भरत सिंह नौबतपुर थाना इलाके में अपने साथियों के साथ छिपा हुआ है।
इस खबर के बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम नौबतपुर के लिए रवाना हुई। पुलिस ने जब भरत को चारों ओर से घेरा तो उसके गुर्गों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी क्रम में भरत पकड़ा गया। उसके साथ दो अन्य अपराधी भी गिरफ्तार किए गए।
हत्या, रंगदारी समेत एक दर्ज केस दर्ज
सूत्रों की माने तो अपराधियों के पास से हथियार की बरामदगी पुलिस ने की है। भरत पर हत्या और रंगदारी समेत एक दर्जन से अधिक मामले नौबतपुर सहित अन्य थानों में दर्ज हैं। पुलिस भरत की निशानदेही पर उसके गुर्गों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि भरत का भाई और कुख्यात अपराधी जटहा पूर्व में मारा गया था। इसके बाद भरत ने गिरोह की कमान संभाल रखी थी। वह पूरे इलाके में अपराधीक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लंबे समय से एसटीएफ और पटना पुलिस भरत की तलाश में जुटी हुई थी।