सबको माकूल जवाब मिलेगा, मेरी बड़ी मां को प्रताड़ित किया; चिराग पासवान का पशुपति पारस और चाची पर निशाना
चिराग पासवान आज शहरबन्नी में अपनी बड़ी मां से मिलने पहुंचे, उनके स्वास्थ की जानकारी ली। चिराग ने कहा कि परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जो उम्र में मुझसे काफी बड़े हैं, जिन्होने आर्थिक महत्वकांक्षा की आड़ में मेरी बड़ी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आने वाले दिनों में सबको माकूल जवाब मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री और लोजपाआर के नेता चिराग पासवान शनिवार को खगड़िया के शहरबन्नी ( पैतृक गांव) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की, उनका हालचाल लिया। कमरों ताला लगाने और सामान फेंकने के मामले की पूरी जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि उनके चाचा घर के बड़े हैं, लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षा के शिकार हो गए हैं। उनके परिवार के सदस्यों और उनकी चाची ने उनकी मां के साथ गलत व्यवहार किया है। चिराग पासवान ने कहा कि वो चुप थे। उन्हें लगा था कि परिवार साथ में है। लेकिन उन्होंने पहले पार्टी से उन्हें अलग किया। उसके बाद घर से निकलवाया। रामविलास पासवान के सपने को तोड़ा दिया।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए चिराग पासवान ने लिखा कि पापा की जन्मभूमि 'शहरबन्नी' में अपनी बड़ी मां से मुलाकात किया, उनके स्वास्थ की जानकारी ली और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पिछले कुछ दिनों से परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जो उम्र और अनुभव में मुझसे काफी बड़े है और आर्थिक महत्वकांक्षा की आड़ में मेरी बड़ी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जो कतई स्वीकार नहीं है। आने वाले दिनों में सबको माकूल जवाब मिलेगा।
आपको बता दें हाल ही में पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी शोभा देवी और सुनैना देवी के द्वारा पैतृक मकान के एक बेडरूम और बाथरूम में ताला लगा कर समान को फेंक दिया गया था। जिसके बाद चिराग की बड़ी मां राजकुमारी देवी का तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस मामले में दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी ने अपनी दो देवरानियों सहित पांच लोगों के विरुद्ध अलौली थाना में जेवरात व घर का सामान फेंकने के आरोप में प्राथमिकी कराई है।
उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, बॉडीगार्ड अमित पासवान व दो ड्राइवर को आरोपित किया है। राजकुमारी देवी ने 30 मार्च को दिए गए आवेदन में कहा कि वह 60 वर्षों से अपने शहरबन्नी गांव में रह रही है। लेकिन उनकी दो देवरानियों ने ड्राइवर व बॉडीगार्ड के सहयोग से उसके कमरे से कपड़े, बिछावन और जेवरात निकालकर बाहर कर फेंक दिया और उनके बेडरूम व बाथरूम में ताला लगा दिया।