जमुई में दो पक्षों के बीच बवाल, पार्षद समेत कई लोग जख्मी; गाड़ियों में तोड़फोड़
- प्रशासन ने शांति व्यवस्था बहाल कर दी है। मामले को लेकर एफआईआर भी की जाएगी। बताया गया कि खुशबू पांडे भी एक पक्ष के साथ आ रही थीं। उनको घेरकर हमला करने का प्रयास किया गया। उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई। जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि घटनास्थल से अफसरों के लौटने पर सटीक जानकारी दी जाएगी।

बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच रविवार को बलियाडीह इलाके में भिड़ंत हो गई। इस दौरान यहां जमकर बवाल हुआ है। मारपीट-पथराव की घटना में जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गए। कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। जमुई के एसडीपीओ सतीश कुमार, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, जमुई के एसडीएम अभय कुमार तिवारी कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे और हालात को काबू किया। जमुई एसडीएम ने कहा कि दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी की सूचना मिली थी। रविवार को हुए बवाल के बाद सोमवार को भी वहां पुलिस ने काफी एहतियात बरते थे। पुलिस के जवान वहां तैनात रहे।
प्रशासन ने शांति व्यवस्था बहाल कर दी है। मामले को लेकर एफआईआर भी की जाएगी। बताया गया कि खुशबू पांडे भी एक पक्ष के साथ आ रही थीं। उनको घेरकर हमला करने का प्रयास किया गया। उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई। जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि घटनास्थल से अफसरों के लौटने पर सटीक जानकारी दी जाएगी।
एक पक्ष के हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि हमलोगों का बलियाडीह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद अपने घर आ रहे थे। गांव के बीच में महिला-पुरुष, बच्चे सहित 300-400 की संख्या में दूसरे पक्ष के लोग पत्थरबाजी करने लगे। अचानक हुए हमले में कई लोग चोटिल हो गए।
झाझा क्षेत्र के बलियाडीह इलाके में रविवार को दो पक्षों के बीच भिड़ंत के बाद हालात बेकाबू होते, इससे पहले ही पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत करा दिया। सड़क पर उतरे लोगों को समझा-बुझाकर घरों में भेजा। पथराव में क्षतिग्रस्त वाहन थाने ले जाए गए। प्रशासनिक सक्रियता से माहौल की तल्खी कुछ कम हुई।