Flights cancelled from Darbhanga airport for the second day passengers going to Mumbai Hyderabad created ruckus दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरे दिन भी उड़ानें रद्द, मुंबई-हैदराबाद जाने वाले यात्रियों ने काटा बवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Flights cancelled from Darbhanga airport for the second day passengers going to Mumbai Hyderabad created ruckus

दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरे दिन भी उड़ानें रद्द, मुंबई-हैदराबाद जाने वाले यात्रियों ने काटा बवाल

लगातार दूसरे दिन भी दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को स्पाइसजेट की मुंबई-दरभंगा-मुंबई और हैदराबाद- दरभंगा-हैदराबाद फ्लाइट रद्द किए जाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। शेड्यूल में रहने के बावजूद फ्लाइट को रद्द किए जाने से उन्हें मायूस होना पड़ा।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, दरभंगाTue, 18 March 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरे दिन भी उड़ानें रद्द, मुंबई-हैदराबाद जाने वाले यात्रियों ने काटा बवाल

दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ानों को रद्द किए जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को स्पाइसजेट की मुंबई-दरभंगा-मुंबई और हैदराबाद- दरभंगा-हैदराबाद फ्लाइट रद्द किए जाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मुंबई की फ्लाइट रद्द किए जाने पर कई यात्रियों ने दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों के सामने आक्रोश व्यक्त किया।

दरभंगा और हैदराबाद के बीच विमानन कंपनी की फ्लाइट के लगातार दूसरे दिन रद्द रहने से यात्रियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। दरभंगा से मुंबई के लिए यात्रा करने के लिए काफी संख्या में यात्रियों ने फ्लाइट संख्या एसजी 951 में टिकट बुक कराए थे। शहर के अलावा कई जिलों से यात्री फ्लाइट पकड़ने दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहीं, मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट एसजी 950 से पहुंचने वाले यात्रियों को रिसीव करने परिजन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होंगी दो जोड़ी नई उड़ानें, 4 अप्रैल से 20 विमान उड़ेंगे
ये भी पढ़ें:दरभंगा से हैदराबाद की नई फ्लाइट 10 मार्च से, उत्तर बिहार के लोगों को होगी सुविधा

शेड्यूल में रहने के बावजूद फ्लाइट को रद्द किए जाने से उन्हें मायूस होना पड़ा। दूसरी ओर, दरभंगा और हैदराबाद के बीच विमानन कंपनी की फ्लाइट के अनियमित परिचालन को लेकर भी यात्री सवाल करने लगे हैं। मंगलवार को 12 विमानों का परिचालन निर्धारित समय के अनुसार हुआ।