Friendship killed in Bihar Gay youth killed friend hanged to prove suicide Sitamadhi बिहार में दोस्ती का खून; गे युवक ने कर दी साथी की हत्या, सुसाइड दिखाने को रची यह साजिश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Friendship killed in Bihar Gay youth killed friend hanged to prove suicide Sitamadhi

बिहार में दोस्ती का खून; गे युवक ने कर दी साथी की हत्या, सुसाइड दिखाने को रची यह साजिश

  • दोनों दोस्तों के बीच समलैंगिक संबंध की बात भी सामने आयी है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के समक्ष घटना के कारणों का खुलासा किया है। धारदार हथियार से हत्या की बात स्वीकार किया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 31 March 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में दोस्ती का खून; गे युवक ने कर दी साथी की हत्या, सुसाइड दिखाने को रची यह साजिश

बिहार के सीतामढ़ी में दोस्ती का कत्ल हुआ। शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र के फिजिकल गली में दोस्त ने ही दोस्त की धारदार हथियार से गले पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। मृतक की पहचान फिजिकल गली निवासी स्व. रमेश प्रसाद सिंह के पुत्र आदित्य राज उर्फ गोलू (35 वर्ष)के रूप में की गई है। गोलू के नौकरानी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शक के आधार पर दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो संदिग्ध मौत का राज खुल गया।

दोनों दोस्तों के बीच समलैंगिक संबंध की बात भी सामने आयी है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के समक्ष घटना के कारणों का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दोस्त की हत्या का आरोपित प्रिंस कुमार समस्तीपुर का रहने वाला है। दोनों प्रगाढ़ संबंध थे, इसमें दोनों आपस में अक्सर लड़ाई झगड़ा भी करते थे। इसी आक्रोश में प्रिंस ने गोलू की उसके ही कमरे में धारदार हथियार से गले पर हमला कर दिया। इसके बाद बाइक की हेलमेट से पिटाई की। जब उसकी मौत हो गयी तो शव को पंखे से लटका कर कमरा का दरवाजा अंदर से बंद कर वेंटिलेटर के रास्ते निकल अपने कमरे में सो गया।

ये भी पढ़ें:टॉयलेट की खिड़की तोड़कर 10 करोड़ की लूट का आरोपी फरार, मुंगेर लाई थी पुलिस

सुबह जब गोलू की नौकरानी आयी तो उसकी मौत की जानकारी पूरे मोहल्ले को मिली। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि पूर्व में भी प्रिंस व गोलू के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था एवं कई बार तो गोलू ने प्रिंस की गाड़ी की चाभी तक छीन ली थी।

ये भी पढ़ें:एक ही परिवार के 3 लोगों की संदेहास्पद मौत से सनसनी, पुलिस पर गंभीर आरोप

घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने घटना की जांच करने के क्रम में मामला संदिग्ध पाया एवं शक के आधार पर प्रिंस को हिरासत में ले लिया एवं पूछताछ में घटना की मिस्ट्री को सुलझा लिया। पुलिस आरोपी प्रिंस के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:दारोगा ने बिहार पुलिस को किया शर्मसार, लड़के को बनाया हवस का शिकार