गया: तंत्र मंत्र के चक्कर में अधेड़ की गला काटकर हत्या, पूरे परिवार समेत आरोपित फरार
बिहार के गया जिले से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां अंधविश्वासस के चक्कर में एक अधेड़ की गला काटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात की यह घटना बांकेबाजार में लुटुआ थाने के...

बिहार के गया जिले से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां अंधविश्वासस के चक्कर में एक अधेड़ की गला काटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात की यह घटना बांकेबाजार में लुटुआ थाने के शंकरपुर गांव की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जजे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक शंकरपुर गांव के रहने वाले नागेश्वर दास थे। पड़ोस में रहने वाले रमेश उर्फ भोला भुइयां पर हत्या का आरोप लगा है। घटना के बाद से आरोपित पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार रमेश उर्फ भोला ने किसी तांत्रिक के कहने पर यह हत्या की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।