Child Dies Under Collapsed Wall During Storm in Fatehpur फतेहपुर में आंधी से पांच इंच का ईंट का दीवार गिरा, दबकर बच्चे की मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsChild Dies Under Collapsed Wall During Storm in Fatehpur

फतेहपुर में आंधी से पांच इंच का ईंट का दीवार गिरा, दबकर बच्चे की मौत

फतेहपुर में तेज आंधी के कारण एक बच्चे की दीवार गिरने से मौत हो गई। विश्वजीत कुमार (7) खेलते समय दीवार के पास खड़ा था। अचानक दीवार गिरने से वह दब गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 10 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में आंधी से पांच इंच का ईंट का दीवार गिरा, दबकर बच्चे की मौत

फतेहपुर में तेज आंधी से पांच इंच के ईंट का दीवार गिरने से उसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के समय बच्चा दीवार के पास खड़ा था। फतेहपुर थाना क्षेत्र की भेटौरा पंचायत के मायापुर में गुरुवार की यह घटना है। बताया गया है कि मायापुर गांव निवासी रामप्रीत पासवान का पुत्र विश्वजीत कुमार (7) घर बगल में खेल रहा था। इसी समय अचानक तेज आंधी चलने लगी। बच्चा आंधी से बचने के लिए बल्लभ पासवान के घर के दीवार के पास खड़ा हो गया। इतने में तेज आंधी से राज बल्लभ पासवान के घर के सीढ़ी में लगा पांच इंच का ईंट दीवार उखड़कर अचानक गिर गया। इसमें बच्चा विश्वजीत दब गया। इधर, घटना की खबर सुनते ही परिजनों के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और टूटकर गिर दीवार के मलवे को हटाकर उसमें दबे बच्चा विश्वजीत को बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे का सर बुरी तरह से कुचल गया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विश्वजीत की मौत के बाद उसके घर कोहराम मच गया। उसकी मां उसके शव को गोद लेकर चित्कार मार रो रही थी। लोग उसे सांत्वना देकर चुप कराने के प्रयास में जुटे थे। इधर, घटना की सूचना पाकर मुखिया अनिता देवी, प्रमुख चिंकी देवी, समाजसेवी दिलीप यादव व महेंद्र दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पीड़ित के घर पहुंचे और परिजनों से मिल घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। इधर, मौके पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।