Electricity Department s Raid in Atri Several Caught Using Bypassed Smart Meters अतरी में बिजली विभाग के छापेमारी में छह धराये, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsElectricity Department s Raid in Atri Several Caught Using Bypassed Smart Meters

अतरी में बिजली विभाग के छापेमारी में छह धराये

अतरी में बिजली विभाग के छापेमारी अभियान से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सहोडा गांव में रामाशीष, मिथिलेश और कामता मांझी को स्मार्ट मीटर बाईपास करते हुए पकड़ा गया। केवटी और पियार गांव में भी लोग मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 8 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
अतरी में बिजली विभाग के छापेमारी में छह धराये

अतरी में इन दिनों बिजली विभाग के लगातार छापेमारी अभियान से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने प्रखंड के सहोडा गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान रामाशीष मांझी, मिथिलेश मांझी और कामता मांझी स्मार्ट मीटर से बाईपास कर बिजली इस्तेमाल करते पाए गए। वहीं, केवटी गांव में विजय कुमार और पियार गांव में सुरेश यादव, नरावट में सत्येंद्र प्रसाद मीटर बाईपास कर बिजली इस्तेमाल करते पाए गए। इस मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता गोविंद कुमार ने सख्ती बरसते हुए अतरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर रामाशीष मांझी पर 18783, मिथिलेश मांझी पर 19094, कामता मांझी पर 24 456, विजय कुमार पर 57 21, सुरेश यादव पर 10426 जुर्माना लगाया है।

इस संबंध में कनीय अभियंता गोविंद कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।