अतरी में बिजली विभाग के छापेमारी में छह धराये
अतरी में बिजली विभाग के छापेमारी अभियान से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सहोडा गांव में रामाशीष, मिथिलेश और कामता मांझी को स्मार्ट मीटर बाईपास करते हुए पकड़ा गया। केवटी और पियार गांव में भी लोग मीटर...

अतरी में इन दिनों बिजली विभाग के लगातार छापेमारी अभियान से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने प्रखंड के सहोडा गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान रामाशीष मांझी, मिथिलेश मांझी और कामता मांझी स्मार्ट मीटर से बाईपास कर बिजली इस्तेमाल करते पाए गए। वहीं, केवटी गांव में विजय कुमार और पियार गांव में सुरेश यादव, नरावट में सत्येंद्र प्रसाद मीटर बाईपास कर बिजली इस्तेमाल करते पाए गए। इस मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता गोविंद कुमार ने सख्ती बरसते हुए अतरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर रामाशीष मांझी पर 18783, मिथिलेश मांझी पर 19094, कामता मांझी पर 24 456, विजय कुमार पर 57 21, सुरेश यादव पर 10426 जुर्माना लगाया है।
इस संबंध में कनीय अभियंता गोविंद कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।