हीटवेव व चमकी बुखार से निपटने को ले दी गई ट्रेनिंग
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने तापमान में वृद्धि को देखते हुए जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में हीटवेव और चमकी बुखार से निपटने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया। एनसीडी ऑफिसर डॉ. एमई हक ने चमकी बुखार के...

दिन-प्रतिदिन बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार गुरुवार को प्रखंड के जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में हीटवेव, एईएस यानी चमकी बुखार से निपटने को लेकर एएनएम आशाकर्मी, जनप्रतिनिधि व शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी को प्राथमिक उपचार और तत्काल किए जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई। जिला से आए एनसीडी ऑफिसर डॉ. एमई हक ने बताया कि चमकी बुखार और बीमारी से बचाओ को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें बताया गया कि चमकी बुखार में सिर दर्द, तेज बुखार आना, शरीर में चमकी होना या हाथ-पैर में थरथराहट होना, अर्धचेतना और मरीज में पहचान की क्षमता नहीं होना, भ्रम की स्थिति में होना, बच्चों का बेहोश हो जाना, पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मारना, अकड़ने आदि लक्षण हैं। प्रभारी डॉ. विद्यानंद सिंहा ने कहा कि सीएचसी में दो बेड का विशेष एईएस वार्ड तैयार किया गया है। इसमें सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं।
स्वास्थ्य प्रबंधक शुभम ने बताया कि सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में पैरासीटामोल टैबलेट और ओआरएस उपलब्ध है। सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में बुखार से पीड़ित बच्चों पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएं। प्रशिक्षण में प्रभारी विद्यानंद सिंहा, बीएचएम शुभम, डॉ अवधेश कुमार, बीसीएम संतोष कुमार, बीएमई जयप्रकाश, लिपिक सरयू प्रसाद, नबी हसन, वीरेंद्र शर्मा, किरण कुमारी, गीता कुमारी, मांडवी कुमारी, विभा कुमारी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।