बोधगया में नकाबपोश चोरों ने ग्रामीणों पर गुलेल से किया हमला
फोटो न्यूज लोगों की सक्रियता से बची बड़ी वारदात चोरों का हाइड्रोलिक ग्रिल
बोधगया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में रविवार की आधी रात नकाबपोश चोरों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। गांव की गलियों में चार की संख्या में घूम रहे चोरों को ग्रामीणों ने लाठी लेकर खदेड़ा। बचने के प्रयास में चोरों ने ग्रामीणों पर गुलेल से प्रहार कर दिया। इससे कुछ लोग चोटिल हो गए। हंगामे के बीच चोरों का हाइड्रोलिक ग्रिल कटर, चप्पल और शर्ट मौके पर गिर गया। पूरी वारदात गांव के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय लोगों को चकमा देकर सभी चोर भागने में सफल रहा। चोरों का हाइड्रोलिक ग्रील कटर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्ती थोड़ी सतर्क होती तो चारों चोर पकड़े जा सकते थे। गांव में लगातार बढ़ रही चोरों की ऐसी करतूत से लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले ढाई महीने में कई बार नकाबपोश चोर गांव की गलियों में घूमते दिखा है।
पहले भी हो चुका है वारदात
इसी साल 9 फरवरी को उपाध्याय बिगहा टोला में विनोद कुमार के घर चोरी हुई थी। जबकि 8 अप्रैल को राजापुर में ही श्यामकिशोर शर्मा उर्फ कुट्टू बाबू के घर में भी चोरों ने घुसने की कोशिश की थी। लेकिन घर का खिड़की मजबूत होने के कारण चोर अंदर घुसने में विफल रहा था। मामले में बोधगया की प्रभारी थानाध्यक्ष रिंकू कुमारी ने बताया कि आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ग्रामीणों को चोरों की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।