Masked Thieves Create Panic in Bodhgaya Village Local Residents Fight Back बोधगया में नकाबपोश चोरों ने ग्रामीणों पर गुलेल से किया हमला, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMasked Thieves Create Panic in Bodhgaya Village Local Residents Fight Back

बोधगया में नकाबपोश चोरों ने ग्रामीणों पर गुलेल से किया हमला

फोटो न्यूज लोगों की सक्रियता से बची बड़ी वारदात चोरों का हाइड्रोलिक ग्रिल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 21 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
बोधगया में नकाबपोश चोरों ने ग्रामीणों पर गुलेल से किया हमला

बोधगया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में रविवार की आधी रात नकाबपोश चोरों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। गांव की गलियों में चार की संख्या में घूम रहे चोरों को ग्रामीणों ने लाठी लेकर खदेड़ा। बचने के प्रयास में चोरों ने ग्रामीणों पर गुलेल से प्रहार कर दिया। इससे कुछ लोग चोटिल हो गए। हंगामे के बीच चोरों का हाइड्रोलिक ग्रिल कटर, चप्पल और शर्ट मौके पर गिर गया। पूरी वारदात गांव के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय लोगों को चकमा देकर सभी चोर भागने में सफल रहा। चोरों का हाइड्रोलिक ग्रील कटर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्ती थोड़ी सतर्क होती तो चारों चोर पकड़े जा सकते थे। गांव में लगातार बढ़ रही चोरों की ऐसी करतूत से लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले ढाई महीने में कई बार नकाबपोश चोर गांव की गलियों में घूमते दिखा है।

पहले भी हो चुका है वारदात

इसी साल 9 फरवरी को उपाध्याय बिगहा टोला में विनोद कुमार के घर चोरी हुई थी। जबकि 8 अप्रैल को राजापुर में ही श्यामकिशोर शर्मा उर्फ कुट्टू बाबू के घर में भी चोरों ने घुसने की कोशिश की थी। लेकिन घर का खिड़की मजबूत होने के कारण चोर अंदर घुसने में विफल रहा था। मामले में बोधगया की प्रभारी थानाध्यक्ष रिंकू कुमारी ने बताया कि आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ग्रामीणों को चोरों की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।