अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के साथ मालिक और चालक गिरफ्तार
गुरुआ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलौना गांव के पास अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के मालिक और चालक को गिरफ्तार किया। मोरहर नदी से चोरी छिपे बालू लोड करने के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।...
गुरुआ थाने की पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोलौना गांव के पास से अवैध ढंग से बालू लोड ट्रैक्टर के साथ मालिक व चालक को गिरफ्तार किया। गुरुआ के मोरहर नदी से चोरी छिपे अवैध ढंग से ट्रैक्टर पर बालू लोड कर चालक व ट्रैक्टर के मालिक जारहा था। इसी बीच इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध ढंग से बालू लोड ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर मालिक परैया थाना के वगाही गांव के विगु अंसारी एवं चालक इसी थाने के मल्लहचक गांव के चितरंजन मल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने बताया कि इस मामले में पुलिस विधि संवत कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।