Condolence Meeting Held for Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम में मृत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCondolence Meeting Held for Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack

कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम में मृत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को आयोजित की गयी शोक सभा शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को आयोजित शोक सभा में मौजूद जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग व अन्य नेतागण

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 23 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम में मृत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हुई मौत को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने की। शोक सभा में शामिल कांग्रेस नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही मृतकों के परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता देने के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त घटना से आज पूरा देश मर्माहत है। आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है। वहीं केन्द्र सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर भी गंभीर नहीं है। इस समय राजनीति को अलग रखकर आतंकवाद के खिलाफ सभी दलों को एक पटल पर खड़ा होना पड़ेगा। आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी सभी मृतकों के प्रति अपनी शोक-संवेदना प्रकट करती है। मौके पर अनिल कुमार दुबे, राकेश कुमार तिवारी, सतार अली, शमशुल हक आजाद, हसीब अख्तर खान, मुस्ताक अहमद अमरजीत राम, अरशद इमाम सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।