Fire in Chamanpura Village Destroys Homes Livestock and Property बैकुंठपुर में अगलगी में दो घरों से पांच लाख की संपत्ति जलकर राख, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFire in Chamanpura Village Destroys Homes Livestock and Property

बैकुंठपुर में अगलगी में दो घरों से पांच लाख की संपत्ति जलकर राख

बुधवार को चमनपुरा गांव में आग लगने से 16 बकरियां, एक बाइक, तीन साइकिल और अन्य सामग्री जल गई। आग लगने के कारण दो घर भी पूरी तरह से नष्ट हो गए। मीरा देवी आग बुझाने के दौरान झुलस गईं और उन्हें अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 23 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
बैकुंठपुर में अगलगी में दो घरों से पांच लाख की संपत्ति जलकर राख

स्थानीय थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में बुधवार की दोपहर में लगी आग 16 बकरियां,एक बाइक, तीन साइकिल व अन्य सामग्री जलकर खाक बैकुंठपुर,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के चमनपुरा गांव में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। अगलगी में 16 बकरियां जलकर मर गईं। एक बाइक व तीन साइकिल के अलावे दोनों घरों में रखे गए अनाज, नगदी, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के दौरान अग्निपीड़ित परिवार की मीरा देवी झुलस गईं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अग्निपीड़ित परिवारों में श्रीभगवान साह एवं जय भगवान साह शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि दोपहर करीब एक बजे श्रीभगवान साह के घर से आग की तेज लपटें निकलने लगीं। थोड़ी देर में आग ने उनके भाई जय भगवान साह को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक दोनों भाइयों का घर जलकर राख हो गया। तेज हवा के बीच गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय थाने से अग्निशमन दल को बुलाया गया। स्थानीय मुखिया संगीता देवी ने बताया किथोड़ी देर बाद बैकुंठपुर व महम्मदपुर थाने से अग्निशमन दल वहां पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों एवं ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ गौतम कुमार सिंह ने भी चमनपुरा पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वैसे खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।