एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर लिए तीन लाख रुपए
मांझागढ़ में एक व्यक्ति ने काजल कुमारी के एमबीबीएस में नामांकन के लिए उसके पिता से तीन लाख रुपए लिए, लेकिन अब पैसे वापस नहीं कर रहा है। जब काजल को लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर नामांकन...

मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र की नई बाजार निवासी एक शख्स से उनकी पुत्री को एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर एक शख्स ने तीन लाख रुपए ले लिए। लेकिन, अब वापस मांगने पर रुपए नहीं लौटा रहा है। जानकारी के अनुसार संतोष प्रसाद से उनकी पुत्री काजल कुमारी का कटिहार मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर सिकन्दर आजम ने तीन लाख लिए। वहीं, जब उनकी पुत्री का मेरिट के आधार पर लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में नामांकन हो गया। तो वे सिकन्दर आजम से पैसा लौटाने के लिए सम्पर्क किए लेकिन, वह टालमटोल करने लगा। इस मामले में पीड़ित ने मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।