यूपी से मोतिहारी ले जायी जा रही शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के रजवाही गांव के पास शराब लदी पिकअप को जब्त किया। शराब उत्तर प्रदेश से मोतिहारी ले जाई जा रही थी। एक तस्कर, राजदेव राय, को गिरफ्तार किया गया और उसके...

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जादोपुर थाने के रजवाही गांव के समीप से एक शराब लदी पिकअप को जब्त किया। शराब उत्तर प्रदेश से मोतिहारी ले जायी जा रही थी। टीम ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के खजुरिया थाना अंतर्गत मंगलपुर हुसैन गांव निवासी राजदेव राय है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जादोपुर-मंगलपुर पुल के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप भेजी जा रही है।
सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने रजवाही गांव के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में एक पिकअप को संदेह के आधार पर रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें लदे एलबेस्टर को बीच से काटकर छुपाकर रखी गई 2356 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद पिकअप को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, उत्पाद विभाग की महम्मदपुर टीम ने एक अन्य कार्रवाई में महम्मदपुर तुरहाटोली गांव के झुन्ना साह को 180 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही, तस्कर की बाइक भी जब्त कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।