नेचुआ जलालपुर से शुरू हुआ पंचम राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर पखवारा
कुचायकोट। एक संवाददाता थावे। भारतीय एक्यूप्रेशर योग परिषद, एक्यूप्रेशर परिषद नेचुआ जलालपुर एवं बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज पटना के संयुक्त तत्वावधान में पंचम राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर पखवारा की शुरुआत...

कुचायकोट। एक संवाददाता भारतीय एक्यूप्रेशर योग परिषद, एक्यूप्रेशर परिषद नेचुआ जलालपुर एवं बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज पटना के संयुक्त तत्वावधान में पंचम राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर पखवारा की शुरुआत रविवार को नेचुआ जलालपुर के राधिका कुंज, रामवृक्ष धाम परिसर से की गई। यह पखवारा 11 से 25 मई तक देशभर के एक हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्रीप्रकाश बरनवाल ने कहा कि एक्यूप्रेशर एक प्राचीन व वैज्ञानिक पद्धति है, जिससे अनेक रोगों का इलाज संभव है। इस पखवारा के माध्यम से आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा और निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी होगा।
मौके पर राष्ट्रीय सचिव डॉ. वंदना शर्मा, पुष्पा रानी बरनवाल व डॉ. सुधा तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहीं। सभी ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसके विस्तार पर बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।