फर्जी तरीके से एक व्यक्ति का निर्गत कराया जीएसटी नंबर
जंदाहा के निवासी सुजीत कुमार ने जीएसटी नंबर के फर्जी तरीके से निर्गत होने की शिकायत की है। जब उन्होंने अपना जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदन किया, तो पता चला कि उनके पैन कार्ड का उपयोग करके...

जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा बाजार निवासी एक व्यक्ति के नाम से धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से जीएसटी नंबर निर्गत किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में जंदाहा निवासी सुजीत कुमार ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में बताया गया है कि जब वह अपना जीएसटी नंबर लेने के लिए आवेदन किया तो पता चला कि उनके पैन कार्ड नंबर को अंकित कर धोखाधड़ी कर कमिश्नर राज्य टैक्स जीएसटी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से जीएसटी नंबर निर्गत किया जा चुका है। जबकि वह ना वहां के निवासी हैं न ही उनका वहां पर कोई व्यवसाय है। बताया गया है कि बिल्कुल फर्जी तरीके से उनके पैन कार्ड नंबर से जीएसटी नंबर निर्गत कराया गया है। जिसकी जानकारी उन्हें 22 मार्च को मिली। दर्ज प्राथमिकी में उनके नाम से निर्गत जीएसटी नंबर को निरस्त करवाने एवं उनके जीएसटी नंबर हेतु दिए गए आवेदन को मंजूर किए जाने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।