Police Raid Destroys Illicit Liquor Distilleries in Vaishali ड्रोन कैमरे की नजर से 6शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Raid Destroys Illicit Liquor Distilleries in Vaishali

ड्रोन कैमरे की नजर से 6शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा नदी के किनारे में देसी शराब भट्टी कारोबारी के खिलाफ वैशाली उत्पाद टीम एवं स्थानीय पुलिस की एएलटीएफ टीम संयुक्त रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 23 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
ड्रोन कैमरे की नजर से 6शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा नदी के किनारे में देसी शराब भट्टी कारोबारी के खिलाफ वैशाली उत्पाद टीम एवं स्थानीय पुलिस की एएलटीएफ टीम संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। मंगलवार को जफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा में नदी के किनारे ड्रोन कैमरे की सहायता से छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 6 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने 25, 400 लीटर कच्चा जावा दर्जनों उपकरणों को आग लगाकर नष्ट कर दिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान किसी भी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वैशाली उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मंगलवार को जफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा में ड्रोन कैमरे की सहायता से देसी शराब भट्ठी को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए 6 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने 25,400 लीटर कच्चा जावा, 56 प्लास्टिक ड्रम, 71 पीस टिन ड्रम एवं दर्जन उपकरण को आग लगा कर नष्ट कर दिया। छापेमारी में वैशाली उत्पाद विभाग के टीम, एलटीएफ टीम एसआई प्रेम राम, रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई निरंजन सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। राघोपुर-01- मंगलवार को जाफराबाद चौक एवं सुकुमारपुर दियारे में देसी शराब भट्टी ध्वस्त करते पुलिस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।