Shri Bhagwat Katha Mahayagya Kalash Yatra Held in Chainpur Village श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsShri Bhagwat Katha Mahayagya Kalash Yatra Held in Chainpur Village

श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

गोरौल। संवाद सूत्र श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्राश्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्राश्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 9 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

गोरौल। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में विधायक सिद्धार्थ पटेल, उपप्रमुख पार्षद धनमंती देवी, जिला पार्षद रूबी कुमारी भी ध्वजा लेकर चल रहे थे। इस कलश यात्रा में लगभग 551 कन्याएं एवं महिलाओं ने पहलेजा घाट से लाये गये, गंगाजल को मांगनपुर गांव स्थित वायानदी के तट से आचार्य रामा शंकर मिश्रा एवं महंत राम नारायन दास जी महाराज के देखरेख एवं मंत्रोच्चारण के साथ कलश में पवित्र गंगाजल भर गांजे बाजे घोड़ा के साथ कलश लिये भक्तों ने लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञस्थल पर पहुंचे, जहां मंडप के चारों तरफ से कलश को सजाया गया। श्रीमद्भागवत कथा करने अयोध्या से पहुंचे श्री छोटे बापू जी महाराज सहित कई जगहों से संत पधारे हैं। कथा प्रतिदिन संध्या 6 बजे से 10 बजे तक की जाएगी। वहीं रात्रि में रासलीला का भी आयोजन होगा। इस कथा में वाराणसी से पधारे संत ऋतुराज जी महाराज, आचार्य रोहित साकृतयायन, आचार्य समीर शास्त्री, पंडित मृत्युंजय शास्त्री, पंडित शिवेंद्र शास्त्री जी महाराज के अलावा व्यास सियाराम दास जी महाराज भी पधारे हैं। यज्ञ स्थल पर 108 विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। साथ ही मेले का भी आयोजन किया गया है। कथा सुनने आने वाले भक्तजनों को ठहरने, खाने पीने का निःशुल्क व्यवस्था किया गया है। विधायक श्री पटेल ने उपस्थित लोगों से कहा कि श्रीमद्भागवत कथा रूपी अमृत पान कर हम लोग अपना जीवन धन्य कर सकते हैं। कथा श्रवण कर लोक प्रलोक दोनों सुधार सकते हैं। कलश यात्रा में संजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह, अजय सिंह, सतीश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद सिंह, संजीव कुमार सिंह सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे। गोरौल-01-मंगलवार को श्री मद्भागवत महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।