पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी, कड़ी मशक्त के बाद हुआ गिरफ्तार
महनार। संवाद सूत्र महनार में सोमवार को पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपित फरार हो गया। कुछ समय पूर्व ही फरार आरोपित चीफ इंजीनियर हत्या कांड मामले में जेल से छूटकर बाहर आया थामहनार में सोमवार को पुलिस...

महनार। संवाद सूत्र महनार में सोमवार को पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपित फरार हो गया। कुछ समय पूर्व ही फरार आरोपित चीफ इंजीनियर हत्या कांड मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपित को दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर बताया गया कि महनार थाना कांड संख्या 162/25 के आरोपित महनार नगर के साहू मुहल्ला निवासी सन्नी मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल भेजने से पूर्व उसे मेडिकल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में लाया गया था। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जिप्सी में बैठाकर चले।
कुछ ही दूरी तय करने के बाद अपराधी सन्नी मिश्रा पुलिस जिप्सी से कूदकर फरार हो गया। इससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना पुलिस कर्मियों ने अपने वरीय अधिकारी को दिया। महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार को जैसे ही आरोपित के फरार होने की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू करने के आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर फरार आरोपित सन्नी मिश्रा को दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कानून व्यवस्था को कायम रखने में जिस स्तर पर भी लापरवाही होगी। लापरवाही करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में भी लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के पुलिस अभिरक्षा से भागने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। महनार-02-पुलिस अभिरक्षा से काले कपड़े में भागता आरोपित।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।