Vir Kunwar Singh Victory Celebration Held in Sahdeyi Buzurg चकेयाज में मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सव, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsVir Kunwar Singh Victory Celebration Held in Sahdeyi Buzurg

चकेयाज में मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सव

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र चकेयाज में मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सवचकेयाज में मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सवचकेयाज में मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सवचकेयाज में मनाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 24 April 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
चकेयाज में मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सव

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चकेयाज में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बाबू वीर कुंवर सिंह का कोई जोड़ नहीं था। सिंधिया, पटियाला समेत आठ-दस राजघराना ने अंग्रेजों का साथ न दिया होता तो 1857 में हीं भारत आजाद हो गया होता। वीर कुंवर सिंह के बताए रास्ते पर चलकर हीं देश को बचाया जा सकता है। देश तोड़ने के लिए विदेशी शक्तियां हिंदुओं को जाति में बांटने का षड़यंत्र कर रही है। जिसे हमें सचेत रहना पड़ेगा। कहा कि समाज में समरसता बनी रहे इसकी विशेष चिंता हमें करनी पड़ेगी। लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुवेश कुमार सिंह ने एवं संचालन रामाशंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम को ऋषिकेश सिंह अनुमंडल अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा,उपेंद्र कुमार आजाद,डा. प्रेमनाथ सिंह,ध्रुव सिंह,अभय कुमार सिंह,अभाविप के रजनीश कुमार,आरएसएस के आर जे राजा,दीपक सिंह,संजय सिंह,मुन्ना सिंह,राजा सिंह,धीरेंद्र कुमार सिंह,बिनोद कुमार सिंह,कारू सिंह,आशुतोष सिंह,अवधेश सिंह,जय राम सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।