सोचता हूं सुसाइड कर लूं, प्लीज हेल्प; बिहार के लड़के ने क्यों लगाई सांसद मनोज तिवारी से मदद की गुहार
सट्टेबाजी में कर्ज की मार झेल रहे बिहार के एक लड़के ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से मदद की गुहार लगाई है। जिसका स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए सांसद ने लिखा कि ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा आदि से युवा भारी संकट में आ रहे हैं। मैं इस युवा को बातचीत कर संभालने की कोशिश कर रहा हूं।

बिहार के पटना के रहने वाले एक लड़के ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से मदद की गुहार लगाई है। उसने सांसद के पर्सनल फोन पर एक के बाद एक कई मैसेज भेजे हैं। लड़के को मनोज तिवारी के एक पोडकास्ट से उनका नंबर मिला था। जिसके बाद अपनी परेशानी को लेकर मदद मांगी है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खुद मैसेज के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं। और लिखा कि ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा आदि से युवा भारी संकट में आ रहे हैं। मैं इस युवा को बातचीत कर संभालने की कोशिश कर रहा हूं, पर सभी तक तो नहीं पहुंच सकता, ऐसे में कोई रास्ता निकालना चाहिए।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सांसद ने लिखा कि मैंने कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में अपना मोबाइल नंबर शेयर कर दिया। ये कहते हुए कि कॉल उठाने और व्हाट्सएप मैसेज का रिप्लाई की गारंटी नहीं, पर टेक्स्ट मैसेज का जवाब अवश्य दिया जाएगा। अब बहुत सारी जरूरी सूचना मिल रही है। परंतु कुछ बहुत ही चिंता की बात पता चल रही। ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा आदि से युवा भारी संकट में आ रहे हैं। जैसे ये मैसेज ध्यान से पढ़ें तो बहुत कुछ समझ में आ रहा है। मैं इस युवा को बातचीत से सम्भालने की कोशिश कर रहा हूं, पर, सब तक तो नहीं पहुंच सकते.. कोई रास्ता निकलना चाहिए।
वहीं पीड़ित लड़के ने लिखा मैसेज में लिखा किमेरा नाम केतन आनंद है, मैं पटना बिहार से हूं। मुझे एक परेशानी है सर. मैंने आपका वीडियो देखा एक पॉडकास्ट में वहीं से आपका नंबर मुझे मिला। सर मुझे सट्टा खेलने की बहुत बुरी आदत लग गई थी। इसकी वजह से मैंने बहुत पैसे गंवा दिए। मैंने इधर-उधर से कर्ज ले लिया और सारे पैसे फैंटेसी ऐप में हार गया। सर कर्ज इतना बढ़ गया है कि मैं नहीं दे पा रहा हूं. मेरी जॉब भी छूट गई है। समझ नहीं आ रहा है क्या करूं, एक मन करता है सुसाइड कर लूं, लेकिन फिर सोचता हूं कि सुसाइड करने से क्या होगा। मेरे बाद कर्ज वाले मेरे घर वालों को परेशान करेंगे, प्लीज सर मेरी हेल्प कर दीजिए