Aadhaar Center Reopens in Makhdum Pur After 6 Months Eases Public Struggles प्रखंड कार्यालय परिसर में फिर से बनने लगा आधार कार्ड, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAadhaar Center Reopens in Makhdum Pur After 6 Months Eases Public Struggles

प्रखंड कार्यालय परिसर में फिर से बनने लगा आधार कार्ड

आधार सेंटर चालू होने से लोगों को मिली राहत , प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार सेंटर मंगलवार से फिर से चालू हो गया। केंद्र शुरू होने के बाद आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 9 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यालय परिसर में फिर से बनने लगा आधार कार्ड

आधार सेंटर चालू होने से लोगों को मिली राहत पिछले छह महीना से बंद था आधार सेंटर हिंदुस्तान असर मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार सेंटर मंगलवार से फिर से चालू हो गया। केंद्र शुरू होने के बाद आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। आपके अपने अखबर हिन्दुस्तान में आधार सेंटर बंद रहने से लोगों को हो रही परेशानी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। विदित हो कि प्रखंड कार्यालय का आधार सेंटर करीब 6 महीने से बंद था। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को आधार बनाने के लिए दूसरे जगह पर भी जाना पड़ रहा था। वैकल्पिक व्यवस्था में मखदुमपुर में दो बैंकों में आधार बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन वहां भी लोगों को परेशानी हो रही थी। बैंक में भीड़ से बचने के लिए लोगों को बाहर सड़क पर लाइन लगाना पड़ रहा था ।लोगों को समय के साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा था। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए चालू कराने की पहल की गयी। आधार केन्द्र के बंद कोड की जगह पर नए कोड के साथ आधार केंद्र की शुरुआत की गई है। इस संबंध में बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रखंड कार्यालय में आधार बनाने का काम शुरू करवाया गया है। इसके लिए जनता के द्वारा प्रतिदिन मांग की जा रही थी। फोटो- 09 अप्रैल जेहाना- 02 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय के समीप आधार कार्ड बनाने के लिए बैठे लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।