Digitization of PACS in Jehanabad Training for Managers to Enhance Transparency and Efficiency 20 पैक्सों को दिया गया हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDigitization of PACS in Jehanabad Training for Managers to Enhance Transparency and Efficiency

20 पैक्सों को दिया गया हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण

63 पैक्सों को कंप्यूटरीकृत करने की दिशा में काम तेज , जिले के कुल 88 पैक्सों में से 63 पैक्सों को कंप्यूटरीकृत करने की दिशा में कार्य प्रगति पर है। इन पैक्सों के सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
20 पैक्सों को दिया गया हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण

63 पैक्सों को कंप्यूटरीकृत करने की दिशा में काम तेज प्रशिक्षण के माध्यम से पैक्स प्रबंधकों को तकनीकी रूप से बनाया जाएगा सशक्त जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले के कुल 88 पैक्सों में से 63 पैक्सों को कंप्यूटरीकृत करने की दिशा में कार्य प्रगति पर है। इन पैक्सों के सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाई जा सके और लाभार्थियों को समय पर सुविधाएं मिल सकें। इस क्रम में कुर्मा संस्कृति विद्यालय में पैक्स प्रबंधकों को हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण ट्रेनर गौरव कुमार एवं सैफुल्ला खान द्वारा दिया गया। गौरव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से पैक्स प्रबंधकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा रहा है, ताकि वे डिजिटल प्रणाली को सुचारू रूप से अपना सकें। गौरव कुमार ने यह भी कहा कि कंप्यूटरीकरण से न केवल कार्यों में पारदर्शिता आएगी, बल्कि किसानों को योजनाओं का लाभ भी शीघ्रता से प्राप्त होगा। जिले की 16 समितियाँ पहले ही ई-पैक्स प्रणाली से जुड़ चुकी हैं किनारी, सुरंगापुर, भरथु, सुमेरा, कोहरा, मुरगांव, सूरजपुर, गंधार, सैस्टाबाद, साहू बीघा, जगपुरा, बेलाबिर्रा, रामपुर, छरियारी, झुनाठी एवं नेहालपुर में ई पैक्स प्रणाली कार्यरत है। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में मुरहारा, रतनी, सोहरैया, उचिता, नौवा, नारायणपुर, सिकंदरपुर, मुठेर, पांडुई, मांडे बिगहा, लरसा, सेवनन, मंडिल, अमैन, बंधुगंज, जैतीपुर कुर्वा, नैमा, ओकरी, मोदनगंज एवं देवरा को ई पैक्स प्रणाली से जोड़ने को लेकर काम शुरू हुआ है। प्रशिक्षण में प्रबंधकों को कंप्यूटरीकरण, डेटा प्रविष्टि, योजना प्रबंधन एवं ऑनलाइन प्रणाली के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसके माध्यम से सभी योजनाएं अब पारदर्शी और डिजिटली उपलब्ध होंगी। फोटो- 11 अप्रैल जेहाना- 06 कैप्शन- शहर स्थित कोरमा संस्कृत विद्यालय में पैक्स का चल रहा ट्रेनिंग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।