विजयोत्सव समारोह को लेकर चलाया जा रहा जनसंपर्क
जहानाबाद, निज संवाददाता। कार्यक्रम को लेकर जहानाबाद जिला का संयोजक शुभम राज उर्फ मिट्ठू को बनाया गया है। कार्यक्रम को सांसद राजीव प्रताप रुडी का संगठन विभा आयोजित कर रहा है।

जहानाबाद, निज संवाददाता। 23 अप्रैल 2025 को बापू सभागार पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का आयोजन होना है। तैयारी को लेकर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के प्रतिनिधी रामानंद सिंह जहानाबाद जिले के गांवो का दौरा कर रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर जहानाबाद जिला का संयोजक शुभम राज उर्फ मिट्ठू को बनाया गया है। कार्यक्रम को सांसद राजीव प्रताप रुडी का संगठन विभा आयोजित कर रहा है। रुडी की टीम ने जहानाबाद सदर प्रखंड के क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठक की । शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान की अमिट गाथा को पुन: जीवंत करने के लिए गगनभेदी जयघोषों और राष्ट्रभक्ति के सागर के साथ बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। विजयोत्सव समारोह में अपने अद्वितीय हवाई कौशल और सटीक उड़ान प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध भारतीय वायुसेना की एरोबैटिक टीम सूर्य किरण भी अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करेगी। कल्पा में आयोजित बैठक में गोपाल शरण सिंह, कुंदन कुमार विमल, निरंजन कुमार बबलू, अवधेश मुखिया, रंभू सिंह, मुकेश सिंह, शुभम् सिंह, गौरव सिंह समेत कई लोग शामिल हुए। कुटिया पर पहुंचकर ग्रामीणों को पटना आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।