अरवल के सभी प्रखंडों में जदयू के बूथ कमेटी का हुआ गठन
अरवल, निज संवाददाता।बैठक के बाद जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अरवल जिला के सभी प्रखंड एवं नगर परिषद में बूथ कमिटी का गठन कर लिया गया है।

अरवल, निज संवाददाता। जिला जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर बूथ कमेटी की समीक्षा की गयी। इस दौरान अरवल जिले में सभी प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा बूथ कमिटी का गठन किया गया जिसकी सूची जिलाध्यक्ष को दिया गया। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अरवल जिला के सभी प्रखंड एवं नगर परिषद में बूथ कमिटी का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बूथ कमेटी अरवल प्रखंड में 93 बूथ कमेटी, कुर्था प्रखंड में 98 बूथ कमेटी ,कलेर प्रखंड में 114 बूथ कमेटी, सोनभद्र बंशी सुरयपुर प्रखंड में 63 बूथ कमेटी , करपी प्रखंड में 125 बूथ कमेटी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा में बूथ कमिटी का गठन कर लिया गया है एवं विधानसभा चुनाव के लिए जदयू पूरी तरह से तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जदयू के द्वारा बूथ जीतो अभियान चलाया जाएगा। बूथ कमेटी की सूची को जिला संगठन प्रभारी दीपक सिंह के माध्यम से बिहार जदयू प्रदेश कार्यालय को सौंपा जाएगा। बैठक में जदयू नेता जितेंद्र शर्मा, सुनील कुमार सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो- 07 अप्रैल अरवल- 23 कैप्शन- अरवल जदयू कार्यालय में बैठक करते नेता व कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।