Police Week Celebrated with Volleyball Match to Promote Awareness and Community Engagement पुलिस व पब्लिक के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Week Celebrated with Volleyball Match to Promote Awareness and Community Engagement

पुलिस व पब्लिक के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन

काको, निज संवाददाता।थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से समाज में नशामुक्ति, अपराध नियंत्रण और कानून के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 27 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस व पब्लिक के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन

काको, निज संवाददाता। पाली थाना परिसर में पुलिस सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को विशेष खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल मैच खेला गया, जिसमें कड़े मुकाबले के बाद पब्लिक की टीम विजयी रही। थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से समाज में नशामुक्ति, अपराध नियंत्रण और कानून के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को नए आपराधिक कानूनों और शराब के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर आमजन को कानून के प्रति जागरूक करने और समाज में अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की गई। पुलिस और जनता के बीच इस सकारात्मक पहल को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।