Two Injured in Train Accidents on Gaya-Patna Rail Line अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से गिरकर दो लोग जख्मी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTwo Injured in Train Accidents on Gaya-Patna Rail Line

अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से गिरकर दो लोग जख्मी

जहानाबाद, निज संवाददाता।पहली घटना जहानाबाद और कोर्ट स्टेशन के बीच विशुनगंज मोहल्ले के समीप पैसेंजर ट्रेन से गिरने से करीब चार बजे शाम में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 21 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से गिरकर दो लोग जख्मी

जहानाबाद, निज संवाददाता। गया-पटना रेलखंड पर बुधवार को अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहली घटना जहानाबाद और कोर्ट स्टेशन के बीच विशुनगंज मोहल्ले के समीप पैसेंजर ट्रेन से गिरने से करीब चार बजे शाम में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ युवकों ने उसे बाइक पर बिठाकर सदर अस्पताल लाया। लेकिन कुछ देर के बाद होश आने पर उसने अपना नाम मो. इबरार बताया जो शकुरगंज निवासी मो. रियाज का पुत्र बताया जाता है।

वहीं दूसरी घटना जहानाबाद स्टेशन पर हुई, जहां भीड़ के कारण ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक दिनेश कुमार नया टोला मोहल्ला का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह पटना स्थित कोई होटल में काम करता था। पटना से घर आने के दौरान जहानाबाद स्टेशन पर उतरने के दौरान वह घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।